बिलासपुर 4 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। भीषण हादसे में कई लोगो की मौत की खबर है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतक और घायलों के बारे में अभी तक आंकड़ें नहीं जारी किए गए हैं।
मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक बिलासपुर कलेक्टर ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी। अब संख्या छह हो गई है। वहीं, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। साथ ही दो दर्जन के लोग घायल हुए हैं। मृतकों में महिला और बच्चे शामिल हैं।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। साथ ही SDRF और NDRF की टीम पहुंच गई है। रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर हैं। साथ ही स्थानीय विधायक भी वहां पहुंच गए हैं। अभी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हैं। बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
वहीं, टक्कर के बाद बोगी में कई लोगों फंसे हैं। इसके बाद गैस कट्टर से बोगी को काटा जा रहा है। हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान महिला बोगी को हुआ है। साथ ही गार्ड की बोगी भी क्षतिग्रस्त है। टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे डिरेल हो गए हैं। अब सभी कोच को ट्रैक से हटाया जा रहा है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बिलासपुर स्टेशन के लिए 7777857335 और 786995330 है। इस पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अब अंधेरा हो रहा है तो रेस्क्यू में दिक्कत आ सकती है। बिलासपुर में सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
Source: Media Reports
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal