अलकनंदा नदी में गिरी बस, राजस्थान के 7 यात्री शामिल


अलकनंदा नदी में गिरी बस, राजस्थान के 7 यात्री शामिल 

हादसे में कुल 3 लोगो की मौत 

 
bus fall into alaknanda river

उदयपुर 26 जून 2025 । ज़िले के गोगुंदा के ललित पिता प्रभुलाल सोनी अपनी बहन बहनोई व रिश्तेदार के साथ 10 दिन पूर्व चार धाम की यात्रा पर निकला  था पूरा परिवार जिसमें गोगुंदा के ललित सोनी उनकी पत्नी हेमलता सोनी उनकी दो गुड़िया मयूरी और मौली साथी ललित की दो बहनें जो एक तो सायरा के पदराडा निवासी हैं। भावना उनके पति ईश्वर व गुड़िया ड्रीमी व चेष्टा, दूसरी बहन मध्य प्रदेश के राजगढ़ गोरी पत्नी विशाल सोनी और उनका लड़का पार्थ, के अंकल की लड़की टीनू उर्फ दीपिका सोनी, हाल सिरोही, वही साथ ही उदयपुर के एडवोकेट संजय सोनी उनकी और उनकी पत्नी,उनकी मां और उनकी दो बहने करीब 18 लोग बस में सवार थे जिनमें से अभी तक 3 लोगों के मरने होने की खबर मिली है।  

साथ सात लोगों को खाई में गिरते वक्त बस से कूद कर अपनी जान बचाई। जिसमे वो सभी गंभीर घायल हो गए। बाकी लोगों की प्रशासन की ओर से तलाश जारी हैं। गोगुंदा से ललित सोनी का भाई विजय सोनी उदयपुर से हवाई जहाज से रवाना हो गए हैं। 

गांव में सोनी समाज सहित अन्य समाज में भी शोक् की लहर हैं और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। अभी तक हादसे में कितने हताहत हुए हैं इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई हैं। 

वहीं परिजनों से बातचीत में गांव के ललित के बहनोई फ़तेह लाल सोनी ने बताया कि कल केदारनाथ में उन्होंने दर्शन किए थे और पूरे परिवार ने अलग-अलग सेल्फियां ली थी । वहीं परिजनों ने बताया कि बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसमें करीब 300 फीट नीचे घड़ी खाई में बस गिर गई है वही जो बचे हुए लोग हैं उन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई है।

साथ के ही गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती वह उप जिला प्रमुख व देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली ने हाथ से पैर दुख व्यक्त कर परिवार को हिम्मत रखने की बात कही है
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal