सायरा में करंट लगने से व्यापारी की मौत


सायरा में करंट लगने से व्यापारी की मौत

घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा छा गया

 
surat electric shock accident

उदयपुर 21 अक्टूबर 2025। ज़िले के सायरा क्षेत्र में दीपावली की शाम एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। त्योहार मनाने अपने गांव आए एक व्यापारी की करंट लगने से मौत हो गई।

व्यापारी अपने घर के निर्माण कार्य के दौरान पानी की मोटर से दीवारों पर पानी छांट रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल छा गया।

जानकारी के अनुसार सायरा क्षेत्र के सुआवतो का गुड़ा गांव में 48 वर्षीय बसंतीलाल पुत्र मीठालाल ढालावत की करंट लगने से मौत हो गई। बसंतीलाल लंबे समय से गुजरात के सूरत में रहते थे और दीपावली पर अपनी पत्नी के साथ अपने गांव आए थे। वे अपने नए मकान के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे।

रविवार शाम उन्होंने मजदूरों को मिठाई के पैकेट वितरित करने के बाद पानी की मोटर चलाई ताकि दीवारों पर पिलाई की जा सके। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन तुरंत उन्हें गोगुंदा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद परिजनों ने न तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही पोस्टमार्टम करवाया। परिवारजन शव को एंबुलेंस से सूरत लेकर रवाना हो गए। घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा छा गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal