युवक की लापरवाही से गई उसकी जान; बहते पानी में कार ले जाना पड़ गया भारी


युवक की लापरवाही से गई उसकी जान; बहते पानी में कार ले जाना पड़ गया भारी

 
car

बिपरजॉय तूफान के चलते राजसमंद के चारभुजा स्थित मेवादिया नाले में कार डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई। 

राजसमन्द में बिपरजॉय तूफान के असर के कारण नदियों और बांध का जल स्तर बढ़ा हुआ है। जगह-जगह पर एनडीआरएफ की टीम तैनात है। चारभुजा स्थित मेवाडिया के नाले को जबरदस्ती पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। ग्रामीणों के द्वारा बार-बार मना करने पर भी युवक ने नाला पार करने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी कार पानी के साथ बहते हुए आगे चली गई, जिससे कार में पानी भरा गया और युवक की मौत हो गई। युवक का नाम गणपत लाल सोनी, रिछेड चारभुजा, बताया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है।

जिले में बिपरजॉय तूफान के असर से पिछले तीन दिनों से शहर और जिले भर में तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी था। बारिश के कारण लोग अस्त-व्यस्त हो गए थे और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal