केमिकल से भरा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर पलटा


केमिकल से भरा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर पलटा

ट्रेलर पलटते ही केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई

 
fire in chemical tanker

उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार सुबह केमिकल से भरा एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रेलर पलटते ही केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। ड्राइवर और खलासी ने तुरंत ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। 

हादसे के बाद पिंडवाडा से उदयपुर जाने वाले हाईवे पर जाम लग गया। आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

हादसे की सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस और हाईवे अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यवस्था संभालते हुए ट्रैफिक जाम को खुलवाया। पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी अनुसार ट्रेलर पिंडवाड़ा से केमिकल लेकर उदयपुर की तरफ जा रहा था। तभी सुबह गोगुंदा -पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के पास यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने से ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया। ट्रेलर के पलटते ही केमिकल से भरे टैंकर ने आग पकड़ ली। आग की तेज लपटों के साथ टैंकर जलता रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal