माइंस मे नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत


माइंस मे नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत 

डबोक थाना क्षेत्र के जसपुरा गांव की घटना

 
died from drowning

उदयपुर 27 मई 2024। ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र के जसपुरा गांव में प्रातः 11:00 बजे बनी एक माइंस मे नहाने गए बच्चे की मौत हो गई गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय उमेश मेघवाल पिता रामलाल मेघवाल निवासी गुपडी जसपुरा के रूप में की गई।  

आज सोमवार दोपहर 3:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की डबोक थाना क्षेत्र के जसपुरा गांव में बनी एक मार्बल माइंस की खदान में नहाने गए 5 बच्चे जिसमें से एक बच्चा जो तैरना नहीं जानता था दोस्तों के साथ पानी में कूद गया, जिससे डूब गया।  

बच्चे के डूबने की सूचना पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के गितेशश्री मालवीय ने तत्काल रेस्क्यू टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया गया।  टीम ने मौके पर पहुंच करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत शव को ढूंढ निकाल पुलिस को सुपुर्द किया।  

टीम में गोताखोर विजय नकवाल, बचाव कर्मी दीपक टेलर, मुकेश सेन, दिनेश श्रीमाली, उमेश सालवी, प्रकाश राठौड़, वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal