नशे में धुत चालक ने गोगुंदा टोल पर रोंग साइड घुसाया ट्रेलर


नशे में धुत चालक ने गोगुंदा टोल पर रोंग साइड घुसाया ट्रेलर

मची अफरा तफरी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा 

 
accident

उदयपुर 23 जून 2025। गोगुंदा, राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थित गोगुंदा टोल प्लाजा पर रविवार देर रात एक खौफनाक हादसा हो गया। पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीधे रोंग साइड आकर टोल बूथ के केबिन से जा टकराया। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोल पर लगा सीसीटीवी और ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का लाइव वीडियो टोल पर लगे कैमरों में कैद हुआ है, जो हादसे की भयावहता को बयां करता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक शराब के नशे में था। 

गनीमत यह रही कि जिस लेन में ट्रेलर घुसा, वहां उस वक्त न तो कोई वाहन था और न ही टोल कर्मचारी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक मजना राम पुत्र जलाल राम उम्र 33, निवासी चौहटन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। 

हादसे के बाद कुछ देर के लिए टोल पर अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि गोगुंदा टोल के समीप दोनों और बेतबरीब खड़े वाहनों के चलते दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन व टोल प्रबंधन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal