डंपर ने कार को मारी टक्कर, 5 युवकों की मौत


डंपर ने कार को मारी टक्कर, 5 युवकों की मौत

मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल
 
accident in amberi

उदयपुर 22 नवंबर 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12 बजे सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। 

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि कार में देलवाड़ा राजसमंद निवासी 32 वर्षीय हिम्मत खटीक, उदयपुर के बेदला निवासी 24 वर्षीय पंकज नगारची, खारोल कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय गोपाल नगारची, सीसारमा निवासी 23 वर्षीय गौरव जीनगर और एक अन्य सवार थे। 

कार सवार अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे। तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था। डंपर के ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई। उसकी कार से टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

accident

सूचना पर सुखेर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। लोगों की मदद से शव बाहर निकाले गए। सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस का कहना है कि ये युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनसे पूछताछ के बाद ही मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal