नारायण सेवा संस्थान के भवन में भीषण आग


नारायण सेवा संस्थान के भवन में भीषण आग 

आठ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

 
fire in narayan seva sansthan

उदयपुर 1 जुलाई 2025। मंगलवार देर रात करीब 12:30 बजे हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित नारायण सेवा संस्थान की इमारत के पांचवें माले पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम और सिविल डिफेंस उदयपुर की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं।

मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों और सिविल डिफेंस टीम ने लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि पांचवीं मंजिल पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

fire

गनीमत यह रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या कोई अन्य तकनीकी खामी। घटनास्थल की जांच के बाद ही आग के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags