उदयपुर 11 अक्टूबर 2023 । शहर के शोभागपुरा सर्कल पर मंगलवार को नए तैयार हुए एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगने से रेस्टोरेंट में रखे टेबल कुर्सी, लकड़ी के अन्य फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स जलकर राख हो गए। थर्ड फ्लोर पर ऑन द डेजर्ट नाम से बने इस रेस्टोरेंट का कुछ दिन बाद उदघाटन होना था। ऐसे में घटना के वक्त रेस्टोरेंट में कोई नहीं था। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना शाम करीब 6 बजे की है जब रेस्टोरेंट से अचानक आग की तेज लपटें और धूएं का गुबार निकलता देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड अधिकारी को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी शिवराम मीणा और उनकी टीम 10 दमकल के साथ घटना स्थल पहुंची। सुखेर थाना पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थर्ड फ्लोर पर बने इस रेस्टोरेंट से जलते हुए कुछ लकड़ी के पार्ट्स नीचे रखी एक बाइक पर गिर गए। जिससे बाइक बुरी तरह जल गई।
फायर ब्रिगेड अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। रेस्टोरेंट में एक वेल्डिंग मशीन रखी थी। जिससे संभवत रेस्टोरेंट का कुछ काम किया जाना था। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal