उदयपुर 4 अप्रैल 2024। ज़िले के जावद ग्राम पंचायत के जगलो में आग लग गई। जिस पर गाँव वालो और फायर ब्रिगेड के सहयोग से जावद उपखण्ड कार्यालय की टीम ने आग पर समय रहते काबू पर कर बड़ी जन-धन हानि से बचा लिया।
ग्राम वासियों से मिली खबर के आधार पर उपखंड कार्यालय से तहसीलदार मय जाप्ता ग्राम पंचायत जावद ने मौके पर पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड फतहनगर, नाथद्वारा और उदयपुर को सूचित कर मौके पर बुलाया तथा जंगल में लगी आग को आबादी में पहुंचने पर काबू पाया। आबादी पास होने से अगर आज आबादी में पहुंच जाती तो जन-धन की हानि संभव थी।
तहसीलदार साहब की सजगता काम आई और गांव वालों के सहयोग से तथा फायर ब्रिगेड के सहयोग से एवं उपखंड कार्यालय की टीम आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया।
इसी दौरान मावली उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मनसुख राम डामोर तथा तहसीलदार डॉ. रमेश चंद्र बढेरा, निजी सहायक माखनलाल मीणा भी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal