बारापाल सरकारी स्कूल में पौषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग


बारापाल सरकारी स्कूल में पौषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग

महिलाकर्मी अपनी जान बचाकर चिल्लाते हुए रसोई से बाहर दौड़ी

 
barapal school

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सरकारी सीनियर सैकण्डरी स्कूल बारापाल में सोमवार सुबह पोषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। पोषाहार बना रही महिलाकर्मी लक्ष्मी अपनी जान बचाकर चिल्लाते हुए रसोई से बाहर दौड़ी। उसके कपड़े जल गए, हालांकि वह बाल-बाल बच गई।

आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ टीचर्स तुरंत आग बुझाने की कोशिश में जुटे तो कुछ ने फर्स्ट फ्लोर की क्लास बैठे बच्चों को सीढ़ियां लगाकर तुरंत नीचे उतरा। सूचना पर फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सी.सै. इस स्कूल में करीब 150 बच्चे पढ़ते हैं।

सिलेंडर से गैस ​लीकेज बताया जा रहा कारण 

जानकारी के अनुसार सिलेंडर से गैस लीकेज होने के कारण उसमें आग लगना बताया जा रहा है। पोषाहार बनाने वाली महिला ने सुबह सब्जी बना ली थी और रोटी बनाना शुरू ​किया था। तभी जलती हुई गैस से अचानक सिलेंडर से आग पकड़ी ली।

पोषाहार बनाने वाली महिला घबराकर तुरंत बाहर निकली। वहां मौजूद टीचर को सूचना दी। जिसके बाद टीचर पंकज शर्मा और लक्ष्मण परमार ने फुर्ती दिखाते हुए फर्स्ट फ्लोर वाली कक्षा में बैठै बच्चों को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा। क्योंकि सीढ़ियों से उतरने का रास्ता रसोई की तरफ से था और सिलेंडर के फटने से बड़ा हादसा हो सकता था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal