उदयपुर 6 अक्टूबर 2025। ठेकेदार की लापरवाही से ज़िले के गोगुंदा में एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह गोगुंदा–पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान खाखड़ी निवासी 70 वर्षीय रूपलाल पिता सवा तेली के रूप में हुई है। वे स्कूटी पर सवार होकर अपनी होटल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क निर्माण कार्य के चलते उखड़े हुए और ऊबड़-खाबड़ हाईवे पर स्कूटी असंतुलित हो गई और वह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद मुकेश श्रीमाली ने हिम्मत दिखाते हुए भागते हुए चालक का पीछा किया और उसे टोल प्लाजा पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस और हाईवे टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी सड़क पर ढोल निवासी केशुलाल जैन की ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने लंबे समय से हाईवे को उखाड़ रखा है, जिससे जगह-जगह गड्ढे और ऊंच-नीचे कटाव हो गए हैं। वाहन चालक अक्सर असंतुलित होकर हादसों का शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस समस्या की जानकारी कई बार प्रशासन को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि ठेकेदार की ऊंची पहुंच और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण हाईवे की यह खतरनाक स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जताई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal