उदयपुर 19 जुलाई 2024 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जिंक स्मेल्टर चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। SIx Lane Road के नजदीक बने सर्विस रोड पर एक ट्रेलर ने अनियंत्रित होने के बाद कई वाहनों चपेट में ले लिया।
मौके पर देखते-देखते लोगों की भीड जमा हो गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। 6 से लोगों के घायल होने की भी सूचना आ रही है। फ़िलहाल मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से एक की मौत की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार घटना के दौरान ट्रेलर ने 5 कारों,1 बस और 2 मोटर साईकलो को अपनी चौट में ले लिया। दुर्घटना इतनी भीषण थीं को सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। इस दौरान 6 से 7 लोगों के घायल होने की सुचना हैं जिन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया हैं। जिसमे से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal