सौर ऊर्जा की बैटरी में ब्लास्ट से गरीब की झोंपड़ी जलकर खाक

सौर ऊर्जा की बैटरी में ब्लास्ट से गरीब की झोंपड़ी जलकर खाक

आगजनी की घटना में घर मे रखा सारा अनाज, कपडे, बिस्तर और बर्तन जलकर राख हो गए

 
blast in battery

उदयपुर 18 अप्रेल 2024 । जिले के कोटडा कस्बे में बुधवार को एक बडा हादसा हो गया। यहां सौर ऊर्जा की बैटरी में ब्लास्ट होने से एक केलुपोश मकान जलकर राख हो गया। हादसे के बाद आदिवासी परिवार की जीवन भर की पूंजी भी राख के हवाले हो गई। 

जानकारी के अनुसार कोटडा के निचली सुबरी निवासी सवा राम कुछ दिन पहले अपने परिवार के जीवनयापन के लिए गुजरात के एक खेत पर मजदूरी के लिए गया था जहां से 36 क्विंटल गेंहूँ और 3 क्विंटल मक्की लेकर आया जो उसके केलुपोश मकान में पडी थी। 

बुधवार को अचानक उसकी झोपडी में रखी सौर ऊर्जा प्लेट की बैटरी में आग लग गई और पूरी झोपडी जलकर राख हो गई। इस आगजनी की घटना में घर मे रखा सारा अनाज, कपडे, बिस्तर और बर्तन जलकर राख हो गए। इस हादसे के बाद पूरा आदिवासी परिवार सदमे में है क्योंकि अब तक जो कुछ कमाया वो सब आग के हवाले हो चुका है। परिवार अत्यधिक गरीब और बेसहारा होने से लोगों से मदद की अपील भी की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal