तेज़ रफ़्तार कार ने चार लोगो को लिए चपेट में, 1 की मौत


तेज़ रफ़्तार कार ने चार लोगो को लिए चपेट में, 1 की मौत

ठोकर चौराहा अंडरपास पर हुआ हादसा 

 
accident

उदयपुर 6 नवंबर 2023। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ठोकर चौराहे अंडरपास पर एक तेज गति से आती वरना कार ने चार लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हैं। 

जानकारी के अनुसार पुरोहितों की मादड़ी निवासी दिनेश मेनारिया शाम को एक किराना की दुकान से खरीदारी करने के बाद अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान अंडरपास पर  RJ27 CQ 8000 नम्बर की एक वरना कार तेज गति से आई और चार लोगों को चपेट में ले लिया। 

हादसे में दिनेश मेनारिया की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि कार में एक युवक के साथ युवती भी सवार थी। एक्सीडेंट के बाद मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ ने दोनों की जनकर धुनाई कर दी। बाद में दोनों मौका देखकर फरार हो गए। वहीं प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal