घाटा वाली माता जी के बाहर प्याज से भरी ट्रक पलटी


घाटा वाली माता जी के बाहर प्याज से भरी ट्रक पलटी

रोड पर लगा लंबा जाम, पुलिस जुटी जाम खुलवाने में

 
truck overturn

उदयपुर 11 फ़रवरी 2024 । चित्तौड़ हाईवे पर घाटा वाला माताजी के समीप एक प्याज से भरी ट्रक पलटी हो गई जिससे प्याज के कट्टे रोड पर भी बिखर गए और रोड पर लंबा जाम लग गया। 

बताया जा रहा है कि गुजरात की तरफ से ट्रक प्याज भरकर चित्तौड़ की तरफ जा रहा था तभी घाटा वाला माताजी के समीप आगे जा रही बस से ओवरटेक के प्रयास में ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। वही मौके पर उस समय गनीमत रही की उस समय वहां से और कोई वाहन नहीं गुजरा अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।  वही चालक में भी कूद कर अपनी जान बचाई ।

लोगों की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से जाम खुलवाया जा रहा है साथ ही ट्रक को सही कर प्याज के कट्टे फिर से साइड में किए जाएंगे। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस चेतक इंचार्ज अमर सिंह मय जाब्ता मौके पर मौजूद है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal