अम्बामाता मन्दिर की दीवार ढही; बड़ा हादसा टला


अम्बामाता मन्दिर की दीवार ढही; बड़ा हादसा टला

4 वाहन हुए क्षत्रिग्रस्त, क्षेत्रवासी आया हादसे की चपेट में

 
ambamata temple wall collapses in udaipur due to poor construction and incessant rains over the weekend
कमज़ोर चुनाई के कारण हुआ है यह हादसा

उदयपुर में पिछले दिनों हो रही बारिश के कारण रविवार देर रात अम्बामाता मंदिर की दीवार गिर गई। हादसे के दौरान 4 वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गए और वहाँ  खड़े एक क्षेत्रवासी को गंभीर चोटें आई हैं।

यह घटना अंबामाता थाना इलाके में राव कॉलोनी की है। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान मंदिर के पीछे की सड़क पर पड़ी तीन कारें और एक साइकल दीवार के मलबे के नीचे दब गई।

वहीं अपनी मोटरसाईकिल लेने पहुंचे एक क्षेत्रवासी भी इस हादसे की चपेट में आ गया। जैसे-तैसे करके जान बचाई लेकिन दिवार गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह दीवार पहले आधी मिट्टी की बनी हुई थी जब इस दिवार की ऊंचाई बढ़ाई गई तो ठेकेदार ने मिट्टी की कमजोर दीवार पर चुनाई कर काम पुरा कर दिया।

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश में दीवार कमज़ोर हो गई और रविवार रात गिर गई। सोमवार सुबह जेसीबी की मदद से भराव को उठाकर सड़क को खोला गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal