सवीना बाईपास हादसा: 4 की मौत 6 घायल

दो कारों की आमने-सामने टक्कर
 | 

उदयपुर 17 जनवरी 2026। शहर के सविना इलाके में शनिवार तड़के दो कारों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3 बजे पुराने अहमदाबाद बाइपास पर नेला तालाब के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार लोग अंदर फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कटर व अन्य उपकरणों की मदद से घायलों और शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान सविना निवासी मोहम्मद अयान (17), आदिल कुरैशी (14), शेर मोहम्मद (19) और गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। इसी कार में सवार वसीम (20) और मोहम्मद कैफ (19) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में वसीम को परिजन बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए।

सविना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया, “एक कार उदयपुर नंबर की थी जबकि दूसरी गुजरात नंबर की थी। उदयपुर नंबर की कार में सवार युवक बाइपास पर चाय पीने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही गुजरात नंबर की कार से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।”

उन्होंने बताया कि मृतक युवक नेला तालाब के पास आयोजित ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए निकले थे और बाइपास पर चढ़ते ही यह हादसा हो गया।

Savina Accident

दुर्घटना में गुजरात नंबर की कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान महिपाल जाट (48), उनकी पत्नी राजबाला (45), पुत्र राजेश (26) और कमवीर सिंह (24) के रूप में हुई है। सभी चूरू जिले के राजगढ़ से वापी (गुजरात) जा रहे थे। घायलों को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाकर सविना थाने के बाहर खड़ा करवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal