geetanjali-udaipurtimes

गोगुंदा बस स्टैंड पर खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग

ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

 | 

उदयपुर 19 मई 2025। ज़िले के गोगुंदा बस स्टैंड स्थित रामदेवजी चबूतरे के पास खड़ी एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी से धुआं और आग की लपटें उठती देख वहां अफरातफरी मच गई। 

घटना के समय स्कोरपियो गाड़ी के मालिक देवी सिंह राजपूत, जो उबेश्वरजी क्षेत्र के निवासी हैं, गाड़ी वहीं खड़ी कर बाजार में खरीदारी करने गए हुए थे। इतने में खड़ी गाड़ी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पहले गाड़ी के शीशे तोड़े और फिर पानी डालकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो आसपास खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।

घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा थाने से बिट कास्टेबल सत्यनारायण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal