बिजली टावर के लिए खोदे गए गड्डे में डूबने से नाबालिग की मौत


बिजली टावर के लिए खोदे गए गड्डे में डूबने से नाबालिग की मौत

ज़िले के घासा थाना क्षेत्र के नोल्यो का नोहरा स्थित रिया हतु मगरी बावजी की है

 
ghasa

उदयपुर 7 मार्च 2025। ज़िले के घासा थाना क्षेत्र में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(PGCIL) की ओर से बिजली के टावर लगाने के लिए खोदे गए गड्डे में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना नोल्यो का नोहरा स्थित रिया हतु मगरी बावजी की है। 

बताया जा रहा है कि 7.65 लाख हाई वोल्टेज लाइन के लिए करीब 12 फीट गहरे और चौड़े आकार के गड्डे खोदे गए थे। जो करीब दो सप्ताह से खुले हुए थे।सुरक्षा को लेकर इनके चारों ओर कोई फेंसिंग नहीं थी। खड्डे में पानी भरा हुआ था। खेलते हुए बच्चा ​गड्डे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 8 वर्षीय पीयूष डांगी पिता पुष्कर डांगी की मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और यहां ननिहाल में रहकर कक्षा प्रथम में पढ़ाई कर रहा था।

हादसे के बाद ग्रामीण विरोध पर उतर आए और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख तहसीलदार हेमंत शर्मा और घासा थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित जाब्ते के साथ पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराया। इसके बाद बच्चे के शव को खेमली सरकारी हॉस्पिटल रखवाया।

एक दिन पहले घर से निकला था, 500मी. दूर गड्डे में मिला शव

पुलिस के अनुसार मृतक बच्चा पीयूष एक दिन पहले शाम को अपने घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर बच्चे की तलाश की। नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों ने मिलकर ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला।

ghasa

फिर दूसरे दिन दोपहर को बच्चे का शव घर से करीब 500मीटर दूर एक गड्डे में पड़ा मिला। गड्डे में पानी भरा होने से शव मिट्टी से पूरी तरह सना हुआ था। इस एरिया में 4 अलग-अलग जगह गड्डे खुदे हुए थे जिनमें से दो तीन दिन पहले भरे थे और दो खुले हुए थे। जहां किसी तरह की कोई फेंसिंग नहीं थी।

इंजीनियर का गैर जिम्मेदाराना बयान, बोले-मुझे पूरी जानकारी नहीं

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया द्वारा तैनात फील्ड इंजीनियर मनदीप सिंह ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए ​कहा कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी ही नहीं है? किस गड्डे में बच्चा गिरा ? कैसे गिरा। उन्हें नहीं पता? उन्होंने बताया कि PGCIL ने कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को गड्डे खोदने का कॉन्ट्रेक्ट दिया हुआ है। गड्डे में फेंसिंग नहीं होने और मामले में लापरवाही के सवाल पर वे बचते रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal