Salumber-लसाडिया उपखंड में माइंस में पलटा ट्रोला


Salumber-लसाडिया उपखंड में माइंस में पलटा ट्रोला

पलटने के बाद ट्रोले में लगी आग, कोई जनहानि नहीं 

 
trola overturn

सलूंबर 3 जनवरी 2025 । ज़िले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के बोडकी माइंस में एक ट्रोला पलट गया। जानकारी के अनुसार बोडकी माइंस से नीचे उतारते हुए ट्रोला की ब्रेक पाइप फटने से टोला पलट गया। पलटने से आग लगने से ट्रोला पुरा जल गया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोडकी माइंस से सफेद पत्थर लेकर पहाड़ी से नीचे उतर रहें ट्रोला का ब्रेक पाइप फटने से पलट गया और पलटने से ट्रोले में आग लग गई और पूरा ट्रोला जल गया। 

हालाँकि ट्रोले के पलटने से पहले हु चालक कूद गया। जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। इस प्रकार की घटना बोडकी माइंस में पहली बार हुई। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal