सलूंबर 22 मार्च 2025। ज़िले के सराडा थाना क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमातो की भागल के पास गोमती नदी पर नहाने गए। जहां पर गहरे पानी में जाने से दो की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार भरत पटेल उम्र करीब 12 वर्ष भावेश पटेल उम्र करीब 13 वर्ष अपने दो अन्य दोस्तों के साथ विद्यालय छुट्टी होने के बाद गोमती नदी में नहाने के लिए गए थे । जहां पर गहरे पानी में जाने से डूब गए दो अन्य दोस्तों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी देने पर गांव के सैकड़ो लोग गोमती नदी पर पहुंचे । जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाले ।
सूचना पर सराडा थानाधिकारी हेमंत कुमार, एएसआई हेमराज, हिम्मत सिंह,हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कर्मवीर कांस्टेबल महेंद्र पाल ,कालूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को सराडा सीएचसी पर लाया गया । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पूरे कस्बे में करंट की तरफ फैल गई लोगों में मायूसी छा गई। जानकारी के अनुसार भारत पटेल सेमारी निजी स्कूल में अध्यनरत था। जबकि भावेश पटेल राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिमातो की भागल में अध्यनरत था। भावेश मूलतः श्यामपुरा का निवासी है वह हिमातो की भागल अपने मामा के वही रहकर पढ़ाई का कार्य कर रहा था । दोनों मृतक अपने-अपने घरों के इकलौते बच्चे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों के शव सराडा सीएचसी मोर्चरी में रखे जहाँ पर पोस्टमार्टम किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal