केलवा में ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत


केलवा में ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत

राजसमंद में परिवहन विभाग की लापरवाही जारी

 
tractor overturn in kelwa

राजसमंद 21 मई 2025 । ज़िले के केलवा क्षेत्र में परिवहन विभाग की कथित लापरवाही के चलते आए दिन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा घटना केलवा थाना क्षेत्र में हुई, जहां ओवरलोड मार्बल के खंडे परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक और उसके एक साथी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा उमठी से उमराया मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि मार्बल पत्थर से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक और उसका साथी बुरी तरह से दब गए। सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा दुख और गुस्सा है। उनका आरोप है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का परिवहन आम बात हो गई है और परिवहन विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।

अब सवाल उठ रहा है कि परिवहन विभाग कब जागेगा और कब ओवरलोड ट्रैक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा? लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण गरीब लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। वे मांग कर रहे हैं कि गैर-व्यावसायिक (कृषि) ट्रैक्टरों का व्यावसायिक उपयोग और ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal