geetanjali-udaipurtimes

यूनिवर्सिटी रोड स्थित गणेश मोबाइल शॉप में भीषण आग

लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

 | 

उदयपुर 19 अक्टूबर 2025। शहर के यूनिवर्सिटी रोड स्थित बेकनी पुलिया क्षेत्र में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसिद्ध गणेश मोबाइल शॉप में अचानक भीषण आग लग गई। घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान लपटों से घिर गई।आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह-सुबह दुकान से धुआं उठता देखकर उन्होंने तुरंत वहां जाकर स्थिति संभालने की कोशिश की। आसपास के कई लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखे सभी मोबाइल फोन, चार्जर, ईयरफ़ोन, मोबाइल कवर, एसेसरीज़, और फर्नीचर आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। आग की वजह से दुकान का शटर, दीवारें और अंदर का पूरा स्ट्रक्चर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में सन्नाटा था, जिससे आग का पता देर से चल पाया। कुछ ही देर में आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए, जिससे सड़क पर भीड़ लग गई । 

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे। दुकान मालिक के अनुसार, दुकान में लाखों रुपये का मोबाइल और एसेसरीज़ का स्टॉक था जो पूरी तरह जल गया। फिलहाल नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड थोड़ी देर और देरी से पहुंचती तो आग आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और अफसोस का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों की  जांच के बाद ही हो पाएगी। शहर में बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार और दुकानों में नियमित रूप से फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच और रखरखाव जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal