उत्तराखंड बस हादसे में उदयपुर के वकील और उनकी पत्नी की मौत


उत्तराखंड बस हादसे में उदयपुर के वकील और उनकी पत्नी की मौत 

दोनों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार

 
bus accident

उदयपुर 28 जून 2025 । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए भीषण बस हादसे में उदयपुर निवासी वरिष्ठ वकील संजय सोनी और उनकी पत्नी चेतना सोनी की मौत हो गई है। वकील का शव हादसे के एक दिन बाद घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर मिल गया था, वहीं शनिवार को उनकी पत्नी चेतना सोनी का शव श्रीनगर के पास रतूड़ा क्षेत्र से बरामद हुआ।

आज शाम वकील संजय सोनी का अंतिम संस्कार होना था, लेकिन पत्नी का शव मिलने के बाद परिवार ने दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ करने का निर्णय लिया है। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं उदयपुर के तीन लोग अभी भी लापता हैं।

घटना से संबंधित जानकारी के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के कुल 20 श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर निकले थे, जिनमें 7 लोग उदयपुर के रहने वाले थे। गुरुवार को केदारनाथ दर्शन के बाद वे बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मिनी ट्रैवलर बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।

हादसे के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटनास्थल से अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।

उदयपुर के भट्ट जी की बाड़ी क्षेत्र निवासी संजय सोनी और उनकी पत्नी चेतना सोनी की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन और रिश्तेदार उत्तराखंड में हैं और सभी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को उदयपुर लाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

प्रशासन की ओर से जारी राहत अभियान अभी भी जारी है और लापता लोगों की तलाश के लिए टीमें तैनात हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं कि शेष लापता यात्रियों का जल्द पता लगाया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal