geetanjali-udaipurtimes

रूप सागर चौराहा पर तेज गति में कार दुर्घटनाग्रस्त

गलत जगह स्पीड ब्रेकर के चलते आए दिन हो रहे हादसे

 | 

उदयपुर 1 नवंबर 2025। शहर के शोभागपूरा चौराहा से न्यू आरटीओ ऑफिस रोड पर रूप सागर चौराहा के ब्लाइंड टर्न पर तेज गति से आते वहां और नियंत्रित होकर डिवाइडेड से टकराकर गंभीर हादसों का रूप ले रहे हैं।  

यहां उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गलत जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं उसके चलते हादसों पर नियंत्रण नहीं पाया जा रहा रूप सागर चौराहा पर विकेट मोड होने की वजह से न्यू आरटीओ ऑफिस की तरफ से आते वाहन तेज गति में और अनियंत्रित हो जाते हैं और डिवाइडर से आकर टकराते हैं। यहां उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से स्पीड ब्रेकर बनाया गया लेकिन जगह का चयन गलत किया गया। 

परिणाम स्वरूप आज फिर एक कर अनियंत्रित होकर स्पीड ब्रेकर पर चढ़ी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई घनी मत रही कर में सवार 4-5 युवा बाल बाल बच गए वही डिवाइडर पर बैठा मोची भी बच गया यह दूसरी बार मौका है जब मोची किसी हाथ से का शिकार होने से बचा है l पूर्व में यहां कारों के पांच बड़े एक्सीडेंट हो चुके हैं और तीन विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।