उदयपुर 4 नवंबर 2025। शहर के उदियापोल चौराहा स्थित रजवाड़ी थाल रेस्टोरेंट में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे लोग तुरंत बाहर निकल आए, जबकि स्टाफ ने भी समय रहते बाहर आकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरे रेस्टोरेंट में फैल गईं और खिड़कियों-दरवाजों से धुआं निकलने लगा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस आग में रेस्टोरेंट का लाखों रुपये का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सजावटी सामग्री जलकर राख हो गई। आग की शुरुआत रेस्टोरेंट के किचन से हुई थी। उस समय रेस्टोरेंट में 10 से 15 लोग मौजूद थे, जो आग की भनक लगते ही अपनी सीट छोड़कर बाहर की ओर भागे। आग तेजी से फैलती गई, जिसके चलते कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal