उदयपुर 2 दिसंबर 2023 । उदयपुर झाड़ोल नेशनल हाइवे 58E पर रविवार सुबह दो हादसे हो गए। अल सुबह झाड़ोल जा रहा लोग के सरियों से भरा रहा ट्रक रणघाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे ड्राइवर और खलासी को मामूली चोटे आई। जिन्हे आसपास लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
वही झाड़ोल से सोयाबीन भरकर उदयपुर की तरफ जा रहा ट्रक खेरिया घाटा में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमे ड्राइवर के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि खलासी घायल हो गया। घटना के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके ड्राइवर के शव को झाड़ोल मोर्चरी में रखवाया गया। वही घायल खलासी को हॉस्पिटल पहुंचाया।
नवनिर्मित नेशनल हाइवे 58E पर रणघाटी और खेरिया घाटा में काम लंबे समय से अधूरा पड़ा हे ऐसे में पुराने घाट सेक्शन वाले मार्ग से ही वाहन गुजर रहे हे, घाट सेक्शन और सकडा मार्ग होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal