geetanjali-udaipurtimes

अपार्टमेंट में ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही महिला

दीवार तोड़कर बचाया 
 | 

उदयपुर 10 दिसंबर 2025। शहर के अमर विलास अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक महिला करीब ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही। महिला लिफ्ट से ऊपर की मंजिल से नीचे आ रही थी, तभी अचानक लिफ्ट तेज रफ्तार से रिवर्स चल पड़ी और सातवीं मंजिल की छत पर दीवार से जोरदार टकरा गई। ड्रिल मशीन से दीवार तोड़कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना मंगलवार सुबह करीब 8:20 बजे हुई। छठी मंजिल पर रहने वाली भाग्यश्री का बेटा स्कूल आईडी भूल गया था, जिसे लौटाने के लिए महिला लिफ्ट से नीचे जा रही थी। महिला ने ग्राउंड फ्लोर का बटन दबाया, लेकिन लिफ्ट नीचे जाने के बजाय अचानक तेज गति से ऊपर की ओर चली गई और दीवार से जा टकराई।

टक्कर होते ही लिफ्ट की लाइट, डक्ट और अन्य सामान टूटकर महिला के ऊपर गिर गया। उसने अंदर से कई बार आवाज लगाई, लेकिन आसपास किसी ने नहीं सुना। चूंकि लिफ्ट अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल की छत पर जाकर टकराई थी, इसलिए वहां कोई मौजूद नहीं था।

कुछ समय बाद छठी मंजिल से गुजर रही एक नौकरानी को महिला की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत लोगों को बुलाया, जिसके बाद अपार्टमेंट में भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि महिला किस स्थान पर फंसी है।

बाद में पता चला कि महिला छत की मंजिल पर फंसी है। लोग जब छत पर पहुंचे तो वहां सिर्फ दीवार दिखाई दी। महिला की आवाज की दिशा के आधार पर ड्रिल मशीन मंगाई गई और दीवार को तोड़ा गया। करीब सुबह 10 बजे महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अपार्टमेंट के निवासी इस घटना के बाद काफी चिंतित नजर आए और लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस व तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है।

#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #AmarVilasApartment #LiftAccident #ElevatorMalfunction #UdaipurUpdates  #SafetyIssues #UdaipurLocal

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal