जिले में बनेंगे 157 नवीन आधार केन्द्र एवं 161 सीईएलसी केन्द्र


जिले में बनेंगे 157 नवीन आधार केन्द्र एवं 161 सीईएलसी केन्द्र

चयनित स्थानों पर आवेदन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से आमंत्रित किए गए है।

 
Congress Raises 5 Problems and Suggests 5 Solutions for Aadhar Card Registration

आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक एवं जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

उदयपुर, 25 जून 2021। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन के निर्देशानुसार जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले में नवीन आधार/सीईएलसी केन्द्रों की स्थापना एवं ऑपरेटर चयन के लिए जिला स्तरीय आधार कमेटी का गठन किया है। आईटी उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि इस कमेटी में अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), सदस्य सचिव एसीपी (उपनिदेशक) एवं सदस्य उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग को नियुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में आरआईएसएल के अधीन कुल 117 आधार मशीने एवं सीईएलसी की 77 मशीने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं। कुल 157 नवीन आधार केन्द्र एवं 161 सीईएलसी केन्द्र स्थापित किए जाने हेतु स्थानों का चयन किया गया हैं। चयनित स्थानों पर आवेदन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से आमंत्रित किए गए है। 

प्राप्त आवेदनों में से उपयुक्त आवेदनों का चयन कमेटी द्वारा नियमानुसार किया जाएगा। नवीन आधार एव सीईएलसी केन्द्रों की स्थापना हेतु चयनित स्थानों की सूची  जिले की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक एवं जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

उदयपुर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचना के आधार पर जिले में नवीन स्थायी आधार केन्द्रों/सीईएलसी की स्थापना हेतु कमेटी द्वारा उपयुक्त स्थानों का चयन एवं संख्या का निर्धारण किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal