उदयपुर 27 नवंबर 2023। जिला प्रशासन उदयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं गयात्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा संयुक्त रूप से संचालित “बाल विवाह मुक्त उदयपुर” अभियान के तहत अक्षय तृतीया एवं अप्रैल माह 2023 में कुल 24 बाल विवाह रूकवाए गए थे। साथ ही इस हेतू पृथक से सूचना साझा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9784399288 जारी किया गया था। अभियान के तहत अब पुन: 23 नवंबर 2023 से स्वंय सेवी संस्थान के कार्यकर्ता सहित संबंधित पुलिस थाने द्वारा क्षेत्र की ट्रेकिंग की जा रही है। आज सूचना मिलते ही जिले के झाडोल पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले खाखड ग्राम पंचायत में 2 बाल विवाह रुकवाए गए।
इस अवसर पर गयात्री सेवा संस्थान के समन्वयक नितिन पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाखड ग्राम पंचायत से दो बालिकाएं जिनकी उम्र 15 वर्ष एवं 17 वर्ष क्रमशः थी के बाल विवाह की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर संस्थान टीम स्थानीय पटवारी रीना कुमारी एवं स्थानीय पुलिस थाने की टीम ने पहुंच कर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा एवम् राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या के मार्गदर्शन में कार्रवाई करवाते हुए पाबंद किया गया।
इस अवसर पर अभियान संयोजक एवम् राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने आमजन से अपील कि की बाल विवाह करवाने के साथ बाल विवाह में किसी भी तरह सहयोगी होना भी बाल विवाह निषेध अधिनियम अन्तर्गत अपराध है l आपके क्षेत्र में कही पर भी बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर हेल्पलाइन नंबर 9784399288 पर सूचित करे। आमजन के सहयोग से ही बाल विवाह मुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है l
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal