उदयपुर, 5 फरवरी। राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर उपखंड अधिकारी बड़गांव रमेशचंद्र बहेडिया ने सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र के सात विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में 22 अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय समय में गैरहाजिर पाए गए। एसडीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
उपखण्ड अधिकारी बहेडिया ने सोमवार सुबह 9.30 बजे बाद कृषि विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पंचायती राज विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कृषि विभाग में सहायक लेखाधिकारी अंशुल गुप्ता व हिम्मत राम, सीबीईओ में कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा, एमआईएस विजय साहू, लोकेश श्रीमाली, वरिष्ठ सहायक किरण राजपूत, कनिष्ठ सहायक नरेंद्र परसाई, पंचायतीराज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनील चौहान, सहायक विकास अधिकारी महावीर जावरिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी तेजेश्वरी मोड, कनिष्ठ सहायक छगन सिंह गहलोत, लक्षिका त्रिपाठी, सुमन शर्मा, महिमा हेमनानी, थेमेटिक एक्सपर्ट जितेंद्रसिंह सोलंकी, प्रशासनिक स्टाफ सुनीलसिंह आशिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर गुलशन परमार, जेटीए सतीश टांक, विशाल दशोतरा, लेखा सहायक अनुराग सक्सेना, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिलीप जोशी व अबरार तनवीर अनुपस्थित पाए गए।
उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। साथ ही भविष्य में कार्यालय समय में उपस्थित रहने के लिए हिदायत दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal