उदयपुर शहर में आज संडे को 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए


उदयपुर शहर में आज संडे को 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए 

अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 695 

 
उदयपुर शहर में आज संडे को 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उदयपुर के एमबी अस्पताल में राजसमंद जिले के भीम निवासी 78 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से हुई मौत 

626 मरीज हो चुके है ठीक, 617 हो चुके डिस्चार्ज 

कुल एक्टिव केस 64 

उदयपुर 28 जून 2020। उदयपुर जिले में आज रविवार को 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को जिले के 475 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 473 व्यक्ति नेगेटिव है और 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त हुई है। अभी देर रात प्राप्त हुई 61 मरीज़ो की रिपोर्ट में से 51 नेगेटिव है जबकि 10 पॉजिटिव है।  इस प्रकार जिले में आज कुल 536 मरीज़ो की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 524 नेगेटिव और 12 पॉजिटिव है।  2 की रिपोर्ट जयपुर से मिली है।  

आज रविवार की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीज़ में 1 प्रवासी है जो की पटना से लौटे कुम्भा नगर हिरणमगरी सेक्टर 3 निवासी है जबकि 1 घंटाघर थाना क्षेत्र के जगदीश मंदिर इलाके के गणेश घाटी निवासी है। जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 पॉजिटिव गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में भर्ती 20 वर्षीय जवाहर नगर निवासी व्यक्ति है जबकि 1 पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ (गणेश नगर पहाड़ा निवासी भी कोरोना  पॉजिटिव पाया गया। 

आज रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार 10 पॉजिटिव में से सर्वाधिक 7 मरीज़ क्लोज कांटेक्ट हिरणमगरी के सेक्टर 7 से मिले है। 1 क्लोज़ कांटेक्ट नागदा बाजार सलूम्बर से जबकि मुंबई से लौटा 2 मरीज़ सनवाड़ मावली निवासी है जिनमे से 1 मुंबई से लौटा प्रवासी है।  

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 695 हो गए है। इनमे से 626 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 617 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल एक्टिव केस 64 है। वहीँ उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती राजसमंद जिले के भीम निवासी 78 वर्षीय वृद्ध की मौत की खबर है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal