आपातकालीन स्थिति के लिए शहर की 13 होटलों के 425 कमरे चिन्हित


आपातकालीन स्थिति के लिए शहर की 13 होटलों के 425 कमरे चिन्हित
 

होटल राजदर्शन के 52, होटल ब्रॉड वे के 30, दर्शन पैलेस के 14, अमनतारा के 40, होरिजन के 30, दामिनी के 20, होटल गणगौर के 10, होटल ड्रीम पैलेस के 25, अल्का होटल के 40, होटल लेकएण्ड 84, होटल विष्णुप्रिया के 48, होटल प्रिसकॉ के 18 व होटल रघुमहल के 14 कमरें चिन्तित किए गए है।
 
आपातकालीन स्थिति के लिए शहर की 13 होटलों के 425 कमरे चिन्हित

दर्शन डेन्टल के 10 कमरे अधिग्रहित

होटल यॉइस के 10 कमरे चिन्हित/अधिग्रहित

उदयपुर, 28 अप्रेल 2020 । जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के तहत आपातकालीन स्थिति में क्वारेंटाइन केम्प के लिए शहर की 13 होटलों के 425 कमरें चिन्हित किये गये हैं।

इस आदेश के तहत होटल राजदर्शन के 52, होटल ब्रॉड वे के 30, दर्शन पैलेस के 14, अमनतारा के 40, होरिजन के 30, दामिनी के 20, होटल गणगौर के 10, होटल ड्रीम पैलेस के 25, अल्का होटल के 40, होटल लेकएण्ड 84, होटल विष्णुप्रिया के 48, होटल प्रिसकॉ के 18 व होटल रघुमहल के 14 कमरें चिन्तित किए गए है।

दर्शन डेन्टल के 10 कमरे अधिग्रहित

कलक्टर के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के तहत आपातकालीन स्थिति में क्वारेंटाइन केम्प के लिए लोयरा गांव स्थित दर्शन डेन्टल कॉलेज के हॉस्टल के 10 कमरे अधिग्रहित किए है।

होटल यॉइस के 10 कमरे चिन्हित/अधिग्रहित

कलक्टर के एक अन्य आदेशानुसार आपातकालीन स्थिति में क्वारेनटाइन केम्प के लिए भुवाणा के रूप नगर क्षेत्र स्थित होटल यॉइस के 10 कमरे चिन्हित/अधिग्रहित कर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बड़गांव के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी गणपत चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal