हर विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ बनाए


हर विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ बनाए

हर विधानसभा में दिव्यांगों के लिए एक-एक विशेष बूथ, संचालन भी दिव्यांगजन करेंगे

 
woman booth

उदयपुर 25 अप्रैल 2024। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है। इसके लिए आयोग की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ तैयार किए जा रहे हैं। वहीं एक विशेष बूथ दिव्यांगजन के लिए रहेगा। इन बूथों का संचालन संबंधित श्रेणी के मतदान दल ही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन विशेष बूथ को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

महिलाएं संभालेंगी सखी बूथों पर मतदान की कमान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें उन बूथों को प्राथमिकता दी गई है, जहां महिला वोटर की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। इन बूथों पर नियोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल में सभी कार्मिक महिलाएं ही रहेंगी। इसके अलावा इन बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी यथासंभव महिला सुरक्षाकर्मियों ही संभालेंगी। गोगुन्दा विधानसभा में महत्मा गांधी दायां भाग (उच्च प्राथमिक परिसर खटीकों का मोहल्ला), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नंबर 23, राउमावि चाटियाखेड़ी, राउमावि दायां भाग लोयरा, राउमावि दायां भाग थूर, राउमावि बायां भाग चिकलवास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) मध्य भाग बड़गांव व राबाउमावि बायां भाग बडगांव तथा झाडोल विधानसभा क्षेत्र में राउमावि बायां भाग मोहम्मद फलासिया, राउमावि बायां भाग गोराणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नंबर 24 झाडोल, राउमावि गोदाणा दायां भाग, राउमावि बायां भाग खाखड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बायां भाग मगवास, राउमावि दमाणा मगवास दायां भाग व राउमावि बायां भाग सुल्तानजी का खेरवाड़ा महिला बूथ रहेंगे। इसी प्रकार खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राउमावि भाणदा नया भवन कमरा नंबर 1, राउमावि नयागांव कमरा नंबर 2, राउमावि छाणी कमरा नंबर 2, राबाउमावि खेरवाड़ा, राउमावि ऋषभदेव कमरा नंबर 2, राउमावि कमरा नंबर 1 कल्याणपुर, राउमावि सेमारी कमरा नंबर 1 व राउमावि टोकर कमरा नंबर 2, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रियान इंटरनेशनल स्कूल दायां भाग सेक्टर नंबर 14, राबाउमावि कमरा नंबर 7 सवीना खेड़ा, गायत्री सेवा संस्थान पब्लिक विद्यालय कमरा नंबर 1 हिरण मगरी सेक्टर 6, बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल कमरा नंबर 2 खांजीपीर, राप्रावि कमरा नंबर 6 शोभागपुरा, राउमावि कमरा नंबर 4 रकमपुरा, राउमावि दायां भाग कानुपर व राउमावि दायां भाग एकलिंगपुरा महिला बूथ रहेंगे।

इसी प्रकार उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में सेंट मेरिज कोन्वेंट उमावि इन्फेट ए न्यू फतेहपुरा उदयपुर, राजकीय गुरू गोविन्दसिंह उमावि कमरा नंबर 14 चेतक सर्कल, मास्टर किशनलाल वर्मा राउमावि कमरा नंबर 6 अंबामाता, माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय कमरा नंबर 14 देहलीगेट बाहर, राबाउमावि कमरा नंबर 3 आयड़, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कॉलेज कमरा नंबर 2 कॉलेज रोड, राबाउमावि कमरा नंबर 3 जगदीश चौक व सैफी सेकेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल कमरा नंबर 5 देहली गेट, मावली विधानसभा क्षेत्र में राउमावि कमरा नंबर 15 एवं 25 मावली, राबाउमावि कमरा नंबर 1 एवं 2 मावली, राउमावि डबोक उत्तरी भाग एवं दक्षिणी भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डबोक बायां एवं दायां भाग, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि उदाखेड़ा, राउप्रावि सराय, राउमावि महाराज की खेड़ी उत्तरीभाग एवं दक्षिणी भाग, राउमावि टूस डांगीयान दायां भाग एवं बायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) रावलीपोल भीण्डर व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कुराबड़ तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि वीरपुरा दायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिंगला दायां भाग, राउमावि केजड बायां भाग, राउमावि सराड़ा दायां भाग, राबाउमावि सलूम्बर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी चौक सलूम्बर बायां भाग, राउमावि सलूम्बर दायां भाग व राउमावि सेरिया बायां भाग सखी बूथ रहेंगे।

युवा बूथ पर 40 वर्ष से कम आयु के कार्मिक

निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में शामिल वोटर्स में भी युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग ने सखी बूथ की तर्ज पर यूथ बूथ बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। हर विधानसभा में 8-8 बूथ का चयन कर लिया गया हैं। इन बूथ पर नियोजित होने वाले मतदान दलों में यथासंभव 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के कार्मिकों को ही शामिल किया जाएगा। गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम दायां भाग सायरा, राउमावि दायां भाग सेमड़, राउमावि बांया भाग पदराडा, राउमावि उखलियात, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खुमाणपुरा, राप्रावि पाडलो का चौरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 7 डांगियों का गुडा तथा राउमावि तिलोई, झाडोल विधानसभा क्षेत्र में राउमावि अटाटीया, राउमावि दायां भाग ओगणा, राउमावि देवास, राउमावि गोगला, राउप्रावि नयागांव, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग ओडा, राउमावि ढीमडी व राउमावि कोचला, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राउमावि कोचला, राउमावि परबीला, राउमावि खाण्डीओबरी कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गडावण सागवाड़ा कमरा नंबर 1, राउमावि कोजावाड़ा कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलीचा कमरा नंबर 1, राउमावि सकलाल कमरा नंबर 2, राजकीय महाविद्यालय सेमारी समरा नंबर 1 व राउमावि पण्ड्यावाड़ा में यूथ बूथ स्थापित किए जाएंगे।

इसी प्रकार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राउमावि गौरेला, राउमावि कालीवास, राउमावि चौकडिया, शहीद ले. अभिनव नागौरी राउमावि कमरा नंबर 7 भुवाणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग बारापाल, राउमावि दायां भाग जावर, राउमावि बायां भाग टीडी व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बायां भाग पडुणा, उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट कॉलेज कमरा नंबर 23 साइफन चौराहा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग राममनोहर लोहियानगर, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमरा नंबर 16 सरदारपुरा उदयपुर, राबाउमावि कमरा नंबर 1 आयड़, गुरू नानक पब्लिक स्कूल कमरा नंबर 10 हिरणमगरी सेक्टर नंबर 4, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमरा नंबर 1 कक्षा 3ए प्रतापनगर, ज्ञान मंदिर उमावि कमरा नंबर 7 हिरणमगरी सेक्टर नंबर 4 व राजस्थान महिला गेलड़ा सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमरा नंबर 4 सूरजपोल अंदर, मावली विधानसभा क्षेत्र में राउमावि पलानाखुर्द बायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतहनगर हॉल, राउप्रावि टिलोरा, राउमावि विजनवास बायां भाग, राउप्रावि गंदौली, राउमावि मेहरों का गुडा अंबेरी, राउमावि बेदला कमरा नंबर 5 व राबाउमावि बेदला कमरा नंबर 10 में युवा बूथ रहेगा। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि पूरीयाखेड़ी, राउमावि कीकावास दायां भाग, राउमावि मोडी बायां भाग, राउमावि बामनिया, राबाउमावि सूरजपोल भीण्डर पूर्वी भाग, राउमावि खेताखेड़ा, राजकीय आदिवासी छात्रावास बायां भाग कानोड व राउमावि कुराबड़ बायां भाग तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि झाडोल (स.) कमरा नंबर 1, राबाउप्रिव करावली मध्य भाग, राउमावि खेराड दायां भाग, राउमावि चाटपुर, महाराणा प्रताप राउमावि चावण्ड कमरा नंबर 3, राउमावि ईसरवास, राउमावि थड़ा बायां भाग व राउमावि समोड़ा को यूथ बूथ बनाया जा रहा है।

विशेष दिव्यांगजन बूथ

दिव्यांगजन की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी स्थापित किया जा रहा है। इन बूथ पर भी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने वाले दल में यथासंभव दिव्यांग कार्मिक ही शामिल किए जाएंगे। इसके लिए गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 21 गोगुन्दा, झाडोल में राउमावि कमरा नंबर 23 झाडोल, खेरवाड़ा में राउमावि खेरवाड़ा कमरा नंबर 1, उदयपुर ग्रामीण में सिंधु भवन दायां भाग जवाहरनगर, उदयपुर में राजकीय फतह उमावि कमरा नंबर 16 सूरजपोल बाहर, मावली में राजकीय महाविद्यालय मावली, वल्लभनगर में राउप्रावि रणछोड़पुरा तथा सलूम्बर में राउमावि सलूम्बर बायां भाग को चिन्हित किया गया है।

ग्रीन बूथ एवं थीम बूथ

उदयपुर शहर की समस्त आठों विधानसभा में ग्रीन बूथ एवं थीम बूथ बनाए गए हैं। ग्रीन बूथ गोगुंदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाया भाग चिकलवास, झाडोल में राउप्रावि पालिया खेड़ा, खेरवाडा में राबाउमा विद्यालय खेरवाड़ा, मावली में राजकीय महाविद्यालय, वल्लभनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवानिया पूर्वी भाग, उदयपुर शहर में राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कमरा नंबर 28 गुलाब बाग रोड, उदयपुर ग्रामीण में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा बाया बाग बूथ संख्या 43 एवं सलूंबर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इसरवास को बनाया गया है। 

इसी प्रकार थीम बूथ गोगुंदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाया  भाग बेकरियां,  झाड़ोल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदराना,  खेरवाड़ा में महात्मा गांधी ऋषभदेव,   मावली में राजकीय महाविद्यालय ,   वल्लभनगर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम मेंनार दाया बाग,  उदयपुर शहर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर 3 जगदीश चौक,  उदयपुर ग्रामीण में राजकीय वरिष्ठ उपा.स.वि. सेक्टर 9 सबीना खेड़ा बूथ नंबर 78 एवं  सलूंबर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर जोधनिवास परिसर दाया भाग को थीम बूथ  बनाया गया है।

उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता

लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। उदयपुर जिले में कुल 22 लाख 5955 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे, वहीं उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए डूंगरपुर जिले के आसपुर और प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद विधानसभा क्षेत्र सहित कल 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

संसदीय क्षेत्र में विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में कुल 267029 मतदाता है। इनमें पुरुष 136601, महिलाएं 130427 तथा थर्ड जेंडर एक मतदाता है। इसी प्रकार झाड़ोल के कुल 276509 मतदाताओं में पुरुष 142059, महिलाएं 134447 तथा थर्ड जेंडर 3 मतदाता शामिल हैं। खेरवाड़ा के कुल 299934 मतदाताओं में पुरुष 152865 एवं महिलाएं 147069 हैं। उदयपुर ग्रामीण में कुल 290922 मतदाताओं में पुरुष 146666, महिलाएं 144246 तथा थर्ड जेंडर 10 मतदाता हैं। उदयपुर शहर में कुल 249915 मतदाताओं में पुरुष 125420, महिलाएं 124493 एवं थर्ड जेंडर 2 मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र सलूंबर में कुल 296443 मतदाताओं में पुरुष 150827 व महिलाएं 145616 मतदाता हैं। धरियावाद में कुल 277482 मतदाता में पुरुष 140431, महिला 137050 एवं थर्ड जेंडर 1 मतदाता तथा आसपुर में कुल 272737 मतदाता में से पुरुष 138338, पुरुष 134397 एवं 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

2230 मतदान केंद्र और 34 सहायक केंद्रों पर होगी वोटिंग

उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 2230 मतदान केंद्र और 34 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं। इसमें गोगुन्दा में 286 मुख्य व 2 सहायक, झाड़ोल में 290, खेरवाड़ा में 314 मुख्य व 1 सहायक, उदयपुर ग्रामीण में 262 मुख्य व 12 सहायक, उदयपुर शहर में 216 मुख्य व 9 सहायक, सलूम्बर में 296 मुख्य व 2 सहायक, धरियावाद में 292 मुख्य व 6 सहायक तथा आसपुर में 274 मुख्य व 2 सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के तहत जिले के मावली में 264 मुख्य व 2 सहायक तथा वल्लभनगर में 281 मतदान केंद्र स्थापित होंगे। इनमें प्रत्येक विधानसभा में 1 विशेष योग्यजन, 8 महिला और 8 यूवा कार्मिक मतदान केन्द्र शामिल है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal