उदयपुर 6 जुलाई 2022। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद और उनसे उपजे हालात के पश्चात् उदयपुर जिले में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल और तबादले हुए। इस कड़ी में उदयपुर शहर के नए एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने आज अपना पदभार संभाला। ठाकुर पूर्व में भी उदयपुर में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात रह चुके हैं, और इस से पूर्व एसीबी जयपुर में कई बड़े मामलों की कार्यवाही में शामिल रहें हैं। ठाकुर पूर्व में भी उदयपुर में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात रह चुके हैं, और इस से पूर्व एसीबी जयपुर में कई बड़े मामलों की कार्यवाही में शामिल रहें हैं।
मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने बताया कि इस जघन्य अपराध के बाद उदयपुर की पुलिस महकमे में काफी तब्दीलियां की गई हैं उसी के चलते उदयपुर पुलिस महकमे में सभी अधिकारी नए आए हैं जो कि सभी एनर्जी टेक पुलिस ऑफिसर से।
ठाकुर ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए सबसे पहले कहा कि शहर के अंदर भय के माहौल को कम करके सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का प्रयास करेंगे। हम लोगों हम लोगों के भीतर यह संदेश देंगे कि हम आम लोगों की पुलिस है लेकिन इसी के साथ आमजन में भी कानून की पालना करने को सुनिश्चित करते हुए इस काम को अंजाम दिया जाएगा।
क़ानून की पालना सुनिश्चित कराते हुए हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
ठाकुर ने कहा की जिस तरह से आईजी और एसपी और अन्य अधिकारियो ने क़ानून व्यवस्था को सुधारा वह सभी के सामने हैं। तो सभी समझ सकते हैं की अभी अधिकारीयों की टीम इतनी बेहतरीन हैं की सभी दोषियों को गुनाहगरों को सज़ा मिलेगी। इसी के साथ हम ये भी कोशिश करेंगे की समाज के भीतर जा कर जो अराजक तत्व हैं उन्हें समाज से बाहर करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal