ऑनलाइन ऐप से भी वोटर आईडी को लिंक करा सकेंगे आधार से

ऑनलाइन ऐप से भी वोटर आईडी को लिंक करा सकेंगे आधार से

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए विशेष शिविर कल

 
aadhar card

उदयपुर 20 अगस्त 2022 । एडीएम (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को आधार से लिंक करने के लिए  विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मतदाताओं की आधार संख्या को फॉर्म 6बी गरूडा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लिंक कराने का कार्यक्रम 1 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। 

इसी क्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एक विशेष शिविर का आयोजन 21 अगस्त को मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है। उन्होंने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर 21 अगस्त को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर अधिक से अधिक मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराएं। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए भी निर्देश  दिए हैं।

ऑनलाइन ऐप से भी वॉटर आईडी को लिंक करा सकेंगे आधार से

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से स्वैच्छिक आधार पर लिंक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। यहां इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म 6 बी पर टैप करें। इसके पश्चात अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डाल कर अगली स्क्रीन की ओर जाएं। यहां अपना वोटर आईडी नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें एवं अपना आधार कार्ड नंबर एवं अन्य आवश्यक जानकारी भर के कंफर्म पर टेप करें। इसके बाद आवेदन सबमिट हो जाएगा। इस प्रकार आमजन स्वयं भी आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal