टेलर की हत्या के दोनों आरोपी चंद घंटों में हुए गिरफ्तार


टेलर की हत्या के दोनों आरोपी चंद घंटों में हुए गिरफ्तार 

उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

 
murderers

उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिन्हें उदयपुर लाया जाया रहा है।

दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद रियाज़ अत्तारी और गौस मोहम्मद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के तार नूपुर शर्मा द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े हो सकते हैं, हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे के करीब टेलर कन्हैया लाल की भूत महल स्थित दुकान में 2 युवक घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इस खबर को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्टि करने के बाद ही प्रसारित किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर फ़ैली अफवाहों पर ध्यान ना दें।

उदयपुर प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal