प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम का उदयपुर दौरा, 583 अधिकारी-कर्मचारी नदारद पाए गए

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम का उदयपुर दौरा, 583 अधिकारी-कर्मचारी नदारद पाए गए

सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की औचक जांच

 
visit

उदयपुर 5 अप्रेल 2022 ।सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्विनी भगत के निर्देशों पर विभाग का एक दल मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहा। इस दल ने जिले के विभिन्न विभाग कार्यालयों में उपस्थिति की जांच करते हुए उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सहायक शासन सचिव कमल किशोर मंगल के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के  सदस्य शिव कुमार, मांगीलाल मीणा और राहुल कुमार मीणा ने तीन अलग-अलग वाहनों के माध्यम से सुबह 9.40 से 10 बजे तक सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान दल ने विभिन्न कार्यालयों की संधारित 105 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की। इन कार्यालयों में कुल 202 राजपत्रित अधिकारियों में से 115 अधिकारी एवं 1212 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 468 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। प्रतिशत की दृष्टि से 41.23 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal