संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने किया सीसीआरटी भवन का लोकार्पण

संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने किया सीसीआरटी भवन का लोकार्पण

शिक्षा में भारतीय संस्कृति की विशिष्टताओं का हो रहा समावेश - अर्जुनराम मेघवाल

 
ccrt

उदयपुर 22 अगस्त 2022 । सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर के नव निर्माणाधीन भवन के प्रशासनिक प्रखण्ड का उद्घाटन व लोकार्पण केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को किया।

शिल्पग्राम के समीप नवनिर्मित भवन के प्रशासनिक प्रखंड के लोकार्पण समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, राजसमंद सांसद श्रीमती दीया कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सीसीआरटी नई दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता एस. मोहन व बड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच मदन पंडित बतौर अतिथि मौजूद रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल व अन्य अतिथियों द्वारा प्रांगण में मौलश्री के पौधे का रोपण किया गया। केंद्रीय मंत्री मेघवाल द्वारा भवन का फीता काटकर व लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवत लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में भारत सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी व बताया कि सरकार द्वारा इतिहास में उल्लेखित घटनाओं को शिक्षा के पाठ्यक्रमों में अब सकारात्मक रूप से उल्लेख किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय अधीन सीसीआरटी द्वारा शिक्षा के साथ संस्कृति को जोड़ने हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब इस नये भवन में सुदृढ़ व सुविधापूर्ण व्यवस्थाओं के साथ में क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा और बेहतर तरीकों से कार्य किया जाएगा ।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सीसीआरटी के इस नये भवन के संदर्भ में सबको बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थियों के अंदर संस्कृति व संस्कार को बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकता है । उन्होंने मेवाड़ के गौरवपूर्ण इतिहास को बताते हुए कहा कि इतिहास में महान भारतीय संस्कृति को बचाने के लिये ही मेवाड़ की धरा पर कईयों ने बलिदान दिया है।

प्रदर्शनी का अवलोकन व पुस्तकों का विमोचन

इस मौके पर अतिथियों ने भवन में ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवाला खुर्द व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी के 150 विद्यार्थियों को सीसीआरटी द्वारा दी जा रही मृण शिल्प, पेपर क्राफ्ट व बांधनी शिल्प के प्रशिक्षण व उनके द्वारा तैयार किये गये शिल्प के नमूनों का अवलोकन किया व विद्यार्थियों से संवाद भी किया। 

कार्यक्रम में प्रसिद्ध राजस्थानी लोक संगीत कलाकार भुगरा खान मांगणियार व समूह द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से समां बांध दिया। समारोह में अतिथियों द्वारा सीसीआरटी द्वारा प्रकाशित ‘सांझी संस्कृति के निर्माता’ शृंखला की तीन नई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया ।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए समारोह में सीसीआरटी अध्यक्ष डॉ. हेमलता एस. मोहन व निदेशक ऋषि वशिष्ठ द्वारा अतिथियों का ऊपरना ओढ़ाकर, तुलसी के पौधे भेंट कर हरित स्वागत किया गया । समारोह में स्वागत उद्बोधन डॉ. हेमलता एस. मोहन ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि सीसीआरटी निदेशक ऋषि वशिष्ठ ने सभी अतिथियों, आगंतुकों, सीसीआरटी छात्रवृति धारक विद्यार्थियों, मीडियाकर्मियों, सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों व अन्य के सहयोग की जानकारी दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।

इस मौके पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, सीसीआरटी उदयपुर केंद्र के परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा, अधीक्षण अभियंता हितेष केजरीवाल तथा संस्कृति से जुड़े हुए अनेक प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal