मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल उदयपुर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल उदयपुर में

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

 
cm ashok gehlot

उदयपुर, 13 सितंबर 2022 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार 14 सितंबर को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत 14 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 1.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान कर 2.15 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे । वहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में शरीक होकर अपराह्न 3.15 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत शाम 4 बजे उदयपुर जिले के गोगुन्दा ब्लॉक स्थित सूरण गांव पहुंचेंगे। वे वहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करने के बाद शाम 5 बजे डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से 5.40 बजे विशेष वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेश के अनुसार उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर श्रवण सिंह राठौड़ को डबोक एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के समय आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया है। 

इसी प्रकार जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक को गोगुन्दा के सूरण ग्राम में कार्यक्रम स्थल पर तथा गोगुन्दा तहसीलदार रविन्द्र सिंह चौहान को गोगुन्दा में हेलीपैड पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal