उदयपुर 24 अगस्त 2022 । कल उदयपुर शहर समेत सम्पूर्ण जिले में भरी बारिश के बाद छोटा मदार और बड़ा मदार तालाब से पानी की तेज़ आवक से कायलों का गुडा को जोड़ने वाली रपट पर जलस्तर बढ़ने से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदार में फंसे 6 शिक्षक और 20 बच्चे स्कूल में ही फंस गए। शिक्षकों और बच्चो के निकलने के सारे रास्ते बंद हो गए। आज सुबह नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इससे पूर्व रात को कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशों के बाद मदार स्कूल पहुंचे अधिकारी ने बच्चों और शिक्षकों से संवाद कर रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और प्रधानाचार्य से भी मुलाकात कर आश्वासन दिया था की पानी उतरने के बाद सुबह बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी स्कूल में फंसे प्रधानचार्य समेत 6 शिक्षकों और 20 छात्रों के लिए भोजन पानी और ठहरने का बंदोबस्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal