उदयपुर में तनाव के बाद छंटे अशांति के बादल


उदयपुर में तनाव के बाद छंटे अशांति के बादल

कलक्टर व एसपी ने ली पर्यटन संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों की बैठक

 
collector meeting
कहा- शहर में शांत है वातावरण, पर्यटकों को दें बेहतर सुविधाएं

उदयपुर 6 जुलाई 2022 । देश-दुनिया में अपने पर्यटन स्थलों के लिए शुमार लेकसिटी उदयपुर में गत दिनों हुए तनाव के बाद आए हालातों की समीक्षा के लिए बुधवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पर्यटन से जुड़े अधिकारियों और संस्थान पदाधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक ली।

कलक्टर मीणा ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे शहर और पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को अपेक्षित जानकारियां और सुविधाएं उपलब्ध करावें। उन्होंने अधिकारियों को होटेलियर्स और ट्यूर ऑपरेटर्स के साथ समन्वय करते हुए पर्यटन हालातों को पुनः सामान्य बनाने के प्रयास करें।

एसपी विकास शर्मा ने कहा कि शहर में अब पूर्णतया शांति के हालात है ऐसे में पर्यटकों, होटेलियर्स और ट्यूर ऑपरेटर्स के साथ पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।  

लिया फिडबैक, दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

बैठक में कलक्टर व एसपी ने होटल एसोसियेशन पदाधिकारियों से शहर में पर्यटकों की बुकिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर फिडबैक लिया और कहा कि शहर में हालात शांतिपूर्ण और पर्यटकों के अनुकूल हैं ऐसे में वे पर्यटकों को बुकिंग के लिए आश्वस्त करें।

इस दौरान होटल ऐसोसियेशन के अध्यक्ष धीरज दोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह कारोई, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव जतीन श्रीमाली, संयुक्त सचिव यशवर्धन राणावत, कोषाध्यक्ष रतन टांक सहित अन्य सदस्यों ने भी विचार व्यक्त करते हुए शहर को पर्यटकों के लिए मुफिद बताया और मानसून के साथ पर्यटन सीजन के गुलजार होने की कामना की।

बैठक में युआईटी सचिव बालमुकुन्द असावा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal