‘जनता के सुझाव, जनता के बीच’ के लिए होगी स्टेकहोल्डर्स से परिचर्चा


‘जनता के सुझाव, जनता के बीच’ के लिए होगी स्टेकहोल्डर्स से परिचर्चा

समावेशी बजट का उद्देश्य

 
cm ashok gehlot

उदयपुर, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा समावेशी बजट के उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए ‘जनता के सुझाव, जनता के बीच’ की मंशानुरूप बजट पूर्व प्रदेश के स्टेकहोल्डर्स के साथ परिचर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी कर उदयपुर जिले में भी विभिन्न विभागों के समूह अनुसार स्टेकहोल्डर्स के साथ परिचर्चा बैठकों के कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। यह सभी बैठकें नगर निगम सभागार में आयोजित होगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को शिक्षा और युवा समूह के तहत युवा मामले और खेल, स्कूल शिक्षा तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर परिचर्चा बैठक का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा स्वास्थ्य और महिला समूह के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा शिक्षा पर बैठक का आयोजन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगा।

इसी प्रकार सामाजिक समूह के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, गृह एवं अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग की परिचर्चा बैठक एक नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा कृषि समूह के अंतर्गत कृषि, बागवानी, पशुपालन, गोपालन, राज. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, जल संसाधन, कमांड एरिया डवलपमेंट पर परिचर्चा बैठक का आयोजन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 नवंबर को ग्रामीण समूह के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, वन व जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग पर परिचर्चा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा उद्योग एवं रोजगार समूह के अन्तर्गत उद्योग, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता व श्रम विभाग की परिचर्चा का आयोजन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगा।

इसी प्रकार हॉस्पिटैलिटी समूह के अन्तर्गत पर्यटन, कला एवं संस्कृति पर परिचर्चा का आयोजन 3 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा शहरी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह के तहत स्वायत्त शासन, नगर विकास, ऊर्जा एवं परिवहन विभाग पर परिचर्चा का आयोजन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal