राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 21 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरण

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 21 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरण

उदयपुर में प्रभारी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

 
scooty

उदयपुर 23 दिसंबर 2022 । राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम उदयपुर के सूचना केंद्र में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिले में हुए 4 वर्षीय विकास कार्यों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण कर सौगात दी।

बेनज़ीर है विकास कार्य

प्रभारी मंत्री जाट ने सूचना केन्द्र कलादीर्घा में लगी प्रदर्शनी का फीता खोलकर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री जाट के साथ पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, समाजसेवी गोपाल शर्मा, लालसिंह झाला, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, डॉ. विवेक कटारा, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की मौजूदगी में इस प्रदर्शनी में मंत्री जाट व अन्य अतिथियों ने विकास कार्यों की बानगी देखकर प्रसन्नता जताई। जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने मंत्री जाट व अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और प्रदर्शित विषयवस्तु की जानकारी दी। 

मंत्री जाट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विकास कार्यों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी ली व कहा कि राज्य सरकार के चार वर्षों के विकास कार्य बेनजीर है वहीं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों ने तो देश-दुनिया में राज्य को मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित कर दिया है। स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सांगावत ने शहर में एक हजार करोड़ की परियोजना में हुए विकास कार्यों तथा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा ने जिले में सड़कों के विस्तार व अन्य विशिष्ट निर्माण कार्यों के बारे में बताया।  

21 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरण

कार्यक्रम दौरान जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कालीबाई स्कूटी वितरण योजना के तहत  महाविद्यालय की 21 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया। उन्होंने छात्राओं को हेलमेट पहना और स्कूटी की आरसी व चाबी सौंपकर सरकार की शैक्षिक प्रोत्साहन की यह भेंट दी तो छात्राओं की खुशी का ठिकाना न रहा एवं उन्होंने राज्य सरकार का इसके लिए आभार व्यक्त किया। कई छात्राओं ने प्रभारी मंत्री के साथ सेल्फ़ी ली और खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया

मुख्य कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री जाट ने राज्य सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल में उदयपुर जिले में विकास कार्यों पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित की कई बहुरंगी जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। जिले के समस्त विभागीय विकास कार्यों और लोकहितकारी योजनाओं का बखान करती इस पुस्तिका का विमोचन करते हुए प्रभारी मंत्री जाट ने पुस्तिका प्रकाशन की बधाई दी और इसमें वर्णित विषयवस्तु की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, समाजसेवी गोपाल शर्मा, लालसिंह झाला, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा, डॉ. विवेक कटारा, दिनेश श्रीमाली, गोपाल सिंह कोटड़ी, पार्षद अरूण टांक, गौरव प्रतापसिंह, गोपाल नागर, गिरीश भारती, दीपक सुखाड़िया, टीटू सुथार, विनोद जैन, शांता प्रिंस, बड़गांव पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, घनश्यामसिंह, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका, पीएचईडी एसई विपीन जैन, जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी सहित अन्य कई प्रबुद्धजन, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal