सरकारी एजेंसियां करेंगी पड़त मदिरा दुकानों का संचालन


सरकारी एजेंसियां करेंगी पड़त मदिरा दुकानों का संचालन

आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए कमेटी गठित
 
excise dept

वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 के लिए मदिरा दुकानों के बंदोबस्त के तहत आबकारी विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जयपुर शहर जिले में पड़त रही मदिरा दुकानों का संचालन सरकारी एजेंसियों के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को आबकारी आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जयपुर शहर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभी तक बंदोबस्त से वंचित रही मदिरा दुकानों का संचालन राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरबीसीएल), गंगानगर शुगर मिल्स (जीएसएम) एवं राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरटीडीसी) के माध्यम से कराया जाएगा। 

जयपुर शहर जिले की पड़त 97 दुकानों की सूची तैयार कर उक्त एजेंसियों को उपलब्ध करवा दी गई है। मदिरा दुकानों के संचालन के लिए जीएसएम ने 258 कार्मिकों तथा आरबीसीएल ने 60 कार्मिकों का चयन भी कर लिया है। आरटीडीसी ने और अधिक मदिरा दुकानों के संचालन की अनुमति मांगी है। बैठक में संयुक्त सचिव, वित्त (आबकारी), अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जयपुर एवं आरबीसीएल व जीएसएम के अधिकारी उपस्थित रहे।

आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए कमेटी गठित

मदिरा दुकानों के संचालन के लिए लोकेशन का निर्धारण करने, दुकान किराए पर लेने व फर्नीचर इत्यादि खरीदने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक, आरबीसीएल अथवा जीएसएम के डिपो प्रबंधक, कनिष्ठ लेखाकार व शॉप प्रबंधक सम्मिलित होंगे। यह कमेटी अगले दो दिन में समस्त लोकेशन के लिए किराए पर दुकानें लेकर लोकेशन स्वीकृत कराते हुए मदिरा दुकानों का संचालन प्रारंभ करना सुनिश्चित करेगी।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal