लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ सहायक हितेश बुनकर निलंबित


लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ सहायक हितेश बुनकर निलंबित

वोटर लिस्ट और आधार की लिंकिंग अभियान को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

 
suspended

मतदाता सूचियों को आधार से लिंक करने का अभियान

उदयपुर 23 अगस्त 2022 । एडीएम (शहर) प्रभा गौतम ने वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने के अभियान में कम प्रोग्रेस और लापरवाही पर मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के कनिष्ठ सहायक हितेश बुनकर को निलंबित कर दिया है।

एडीएम ने बताया कि मतदाता सूचियों में वर्तमान पंजीकृत मतदाताओं के आधार संख्या को फार्म 6 बी में एकत्र करने के संबन्ध में भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा समय समय पर निर्देश जारी किये गए हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आधार संख्या को एकत्रित करने का कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने बताया कि मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के कनिष्ठ सहायक हितेश बुनकर को भाग संख्या 15 पर बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार हितेश बुनकर को सुपरवाईजर एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय से बार बार संपर्क करने के उपरांत भी मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त कर ऑनलाईन करने का कार्य न्यून गति से किया जाकर अब तक केवल 58 आधार ही लिंक किए गए एवं कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जाकर लापरवाही बरती गई।

ऐसे में हितेश बुनकर की लापरवाही के कारण भाग संख्या 15 के आधार संख्या ऑनलाईन करने की प्रगति दिनांक 23 अगस्त 2022 तक 04.58 प्रतिशत मात्र पाई गई। ऐसे में हितेश बुनकर कनिष्ठ सहायक मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर द्वारा मतदाताओं के आधार संख्या प्राप्त कर ऑनलाईन करने के राष्ट्रीय महत्व के अतिमहत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने उच्चाधिकारियों के निर्देशों की बार बार अवहेलना करने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1958 के नियम 13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन काल में इनका मुख्यालय एडीएम शहर के कार्यालय में रहेगा। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal