ठंड का कहर: उदयपुर में 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां


ठंड का कहर: उदयपुर में 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां

सोमवार से स्कूल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेंगे

 
school holiday order

उदयपुर जिले में पिछले दो तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ है। प्रदेश के कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के पास या माइनस में चला गया है। उदयपुर में भी सर्दी के चलते सरकारी और निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब सोमवार से स्कूल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेंगे। इस दौरान परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा, वो यथावत चलेगी।

इधर, शिक्षा निदेशक बीकानेर ने भी गुरुवार को एक आदेश जारी कर जिलों में कलेक्टर को अधिकृत करते हुए आदेश जारी किया कि अपने-अपने जिलों में ठंड की स्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों के समय परिवर्तन व आज समाप्त हो रहे शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया। इसके बाद प्रदेश कई जिलों में स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ाई गई।

उदयपुर में भी जिस तरह कड़ाके की ठंड और बर्फ़ीली हवाए चल रही है, ऐसे में जिले में आगामी 2 दिन और अवकाश बढ़ने की संभावना है। कई निजी स्कूलों ने ठंड के मद्देनज़र शीतकालीन अवकाश को 8 जनवरी तक बढ़ा दिया है। अब सारे स्कूल उदयपुर में 9 जनवरी सोमवार से खुलेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub