देशभक्ति के नारों से गूंजा उदयपुर


देशभक्ति के नारों से गूंजा उदयपुर

जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 
independence day 2022
मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

उदयपुर 15 अगस्त 2022 । स्वतंत्रता दिवस 2022 का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में धूमधाम व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। मंत्री ने मेवाड़ की भूमि को प्रणाम करते हुए आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को नमन किया।

independence day

अनेकता में एकता है भारत की विशेषता: मंत्री खाचरियावास

pratap singh khachariyawas

उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए गौरव का दिन है और पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, यही हमारी अनेकता में एकता का परिचय है। उन्होंने अपने वक्तव्य में वीर शहीदों को याद किया एवं घर-घर तिरंगा जैसे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है जो हम सभी की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने तकनीक, विज्ञान, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में बहुत प्रगति की। उन्होंने बताया कि राजस्थान में आज विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जनजीवन बेहतर हो रहा है।

शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

independence day 2022

समारोह दौरान केबिनेट मंत्री ने पुलिस की परेड का निरीक्षण किया और पुलिस, होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड की विभिन्न प्लाटून्स द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विशिष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 71 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने देश की सेवा करते शहीद हुए उदयपुर के शहीदों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति

independence day

जिला स्तरीय समारोह में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटौरी। मूक बधिर छात्रों द्वारा बैंड की धुन पर प्रस्तुत व्यायाम प्रदर्शन ने सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का हौसला देखते ही बन रहा था।

देशभक्ति के साथ लोक संस्कृति की अनूठी झलक दिखी

independence day

समारोह का मुख्य आकर्षण आलोक स्कूल फतहपुरा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इस कार्यक्रम में देशभक्ति के साथ लोक संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। इस दौरान देशभक्ति गीतों के साथ राजस्थानी गीतों पर दी गई प्रस्तुति में गणगौर व तीज त्यौहार की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ इन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और सभी ने इस आयोजन की सराहना की।

parade

समारोह में कई प्रमुख व्यक्ति रहे मौजूद

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, महापौर गोविंद सिंह टाँक, जिला प्रमुख ममता कंवर सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर तारचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, एडीएम (शहर) प्रभा गौतम, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर, उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका सहित अन्य कई प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उप जिला प्रमुख पुष्पर तेली, समाजसेवी गोपाल शर्मा, लालसिंह झाला, कुबेर सिंह चावडा, के जी मुँदडा, खूबीलाल मेनारिया, गोपाल सिंह कोटडी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक पंकज शर्मा, सेव द गर्ल चाइल्ड ब्रांड एम्बेसेडर दिव्यानी कटारा सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक राजेन्द्र सेन, श्रीमती रागिनी पानेरी व डॉ. सीमा चम्पावत ने किया।

parade

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal